उरी के दोषियों को दंड मिलेगा और ये महज बयान नहीं है: पीएम मोदी

उरी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है. पीएम मोदी के घर लगातार उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. इस बीच पीएम मोदी ने उरी हमले पर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा, "उरी हमले के दोषियों को उनके अपराध का दंड़ जरूर मिलेगा. यह महज एक बयान नहीं है. हम इसे लेकर काफी गंभीर हैं."
उधर आज शाम विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, "उरी हमले से जाहिर होता है कि पाकिस्तान में अभी भी आतंक की मशीनरी काम कर रही है. पाकिस्तान ने हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह भारत से किए अपने वादे पर कायम रहे."
fइसके साथ ही गृहमंत्रालय ने जम्मू कश्मीर सरकार से कहा है कि वो 10,000 स्पेशल प्रोटेक्शन ऑफिसर की नियुक्ति करें जिनका काम केवल और केवल सुरक्षा देखना हो. इसमें होने वाला सारा खर्च केन्द्र सरकार उठाएगी.
पाकिस्तान को लग रहा है डर!
उरी हमले के बाद जिस तरह भारत ने कड़ा रुख अपनाया है पाकिस्तान में खलबली मची है. यूएन महासभा के लिए अमेरिका गए नवाज शरीफ को पसीना छूट रहा है. नवाज को उरी पर बोलने से भी डर लग रहा है.