Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जौनपुर में ट्रेन से फेंकी गई रीता का पूरा इलाज समाजवादी बीमा योजना से होगा
जौनपुर में ट्रेन से फेंकी गई रीता का पूरा इलाज समाजवादी बीमा योजना से होगा
BY Suryakant Pathak21 Sep 2016 8:53 AM GMT

X
Suryakant Pathak21 Sep 2016 8:53 AM GMT
लखनऊ-समाजवादी बीमा योजना यूपी मे लागू,पहली लाभार्थी को बीमा योजना का लाभ,जौनपुर में ट्रेन से फेंकी गई रीता का पूरा इलाज होगा रीता के इलाज का पूरा खर्च समाजवादी बीमा योजना की रकम से दिया जाएगा,बीएचयू के ट्रामा सेंटर में रीता का इलाज जारी डॉयल 100 से जनता को लाभ मिलेगा,प्रदेश के सभी गांव डॉयल-100 से जोड़ेंगे,डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस पहुंचेगी यूपी के लोगों को हम तकनीक से जोड़ रहे,लैपटॉप बांटकर युवाओं को तकनीक से जोड़ा
Next Story