समाजवादी आवास योजना में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मिलेंगे फ्लैट
BY Suryakant Pathak21 Sep 2016 7:34 AM GMT

X
Suryakant Pathak21 Sep 2016 7:34 AM GMT
लखनऊ.उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की समाजवादी आवास योजना में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट मिल सकेंगे। मंगलवार को परिषद की 238वीं बोर्ड बैठक में ये निर्णय लिया गया।
यहां पर है समाजवादी आवास योजना
- शहीद पथ के पास अवध विहार योजना और वृदांवन योजना में परिषद की समाजवादी आवास योजना निर्माणाधीन है।
- आवास आयुक्त व सचिव आरपी सिंह ने बताया कि अवध विहार योजना, वृंदावन योजना और आम्रपाली में करीब 6 हजार फ्लैट समाजवादी आवास योजना के तहत बन रहे हैं।
- अलग-अलग शहरों में लगभग 10 हजार समाजवादी आवास बन रहे हैं, जिनमें से अब तक 9 हजार फ्लैट बिके हैं।
- उन्होंने आगे बताया कि अब पंजीकरण ऑनलाइन भी हो सकेगा। अभी महंगे फ्लैटों का ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया है।
- शहीद पथ के पास अवध विहार योजना और वृदांवन योजना में परिषद की समाजवादी आवास योजना निर्माणाधीन है।
- आवास आयुक्त व सचिव आरपी सिंह ने बताया कि अवध विहार योजना, वृंदावन योजना और आम्रपाली में करीब 6 हजार फ्लैट समाजवादी आवास योजना के तहत बन रहे हैं।
- अलग-अलग शहरों में लगभग 10 हजार समाजवादी आवास बन रहे हैं, जिनमें से अब तक 9 हजार फ्लैट बिके हैं।
- उन्होंने आगे बताया कि अब पंजीकरण ऑनलाइन भी हो सकेगा। अभी महंगे फ्लैटों का ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया है।
गोंडा में लॉन्च होगी समाजवादी आवास योजना
- बता दें, अवध विहार योजना के सेक्टर 7डी में सरयू इन्क्लेव के अंतर्गत प्रस्तावित समाजवादी आवास योजना में टू बीएचके फ्लैट बनेंगे।
- समाजवादी आवास योजना के 1960 फ्लैट और स्ववित्त पोषित योजना के 680 फ्लैट समेत कुल 2640 फ्लैट बहुमंजिला भवनों का निर्माण होना है।
- गोंडा में आवास विकास समाजवादी आवास योजना लॉन्च करेगा। इसके लिए गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर स्थित जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड की 5.3520 हेक्टेयर भूमि को लेकर समझौता हुआ है।
- बता दें, अवध विहार योजना के सेक्टर 7डी में सरयू इन्क्लेव के अंतर्गत प्रस्तावित समाजवादी आवास योजना में टू बीएचके फ्लैट बनेंगे।
- समाजवादी आवास योजना के 1960 फ्लैट और स्ववित्त पोषित योजना के 680 फ्लैट समेत कुल 2640 फ्लैट बहुमंजिला भवनों का निर्माण होना है।
- गोंडा में आवास विकास समाजवादी आवास योजना लॉन्च करेगा। इसके लिए गोंडा-फैजाबाद मार्ग पर स्थित जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड की 5.3520 हेक्टेयर भूमि को लेकर समझौता हुआ है।
अलीगढ़, उन्नाव में जमीन विवादों में
- अलीगढ़ में लगभग 155 एकड़ जमीन विवादित है। यहां रामघाट रोड भूमि विकास और गृहस्थान योजना संख्या-13 की भूमि को आपसी समझौते से खरीदने की कार्रवाई होनी थी।
- वहीं, उन्नाव में 115 एकड़ भूमि विवादों में हैं। इसकी धारा-28 की कार्रवाई हो चुकी थी, जबकि धारा-32 की कार्रवाई होनी थी।
- वृंदावन योजना में स्थित स्वास्थ्य विहार कॉलोनी में 166 पक्के मकान बने हैं। लगभग 7 एकड़ में बसी कॉलोनी के वृंदावन योजना में ही समायोजित करने की मांग की जा रही थी।
- गाजियाबाद और लखनऊ स्थित 5 एकड़ तक के ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का निस्तारण टू बिड सिस्टम के स्थान पर खुली नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
- शहर में मार्टिनपुरवा स्थित 100 एकड़ भूमि को ग्रीन लैंड घोषित होने पर छोड़ दिया गया।
- वहीं, उन्नाव में 115 एकड़ भूमि विवादों में हैं। इसकी धारा-28 की कार्रवाई हो चुकी थी, जबकि धारा-32 की कार्रवाई होनी थी।
- वृंदावन योजना में स्थित स्वास्थ्य विहार कॉलोनी में 166 पक्के मकान बने हैं। लगभग 7 एकड़ में बसी कॉलोनी के वृंदावन योजना में ही समायोजित करने की मांग की जा रही थी।
- गाजियाबाद और लखनऊ स्थित 5 एकड़ तक के ग्रुप हाउसिंग भूखंडों का निस्तारण टू बिड सिस्टम के स्थान पर खुली नीलामी के माध्यम से किया जाएगा।
- शहर में मार्टिनपुरवा स्थित 100 एकड़ भूमि को ग्रीन लैंड घोषित होने पर छोड़ दिया गया।
Next Story