डायल 100 परियोजना का निरीक्षण करेंगे CM अखिलेश
BY Suryakant Pathak21 Sep 2016 7:29 AM GMT

X
Suryakant Pathak21 Sep 2016 7:29 AM GMT
लखनऊ.सीएम अखिलेश बुधवार को डायल 100 परियोजना का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ डीजीपी जवीद अहमद और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डायल 100 सीएम की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। डायल 100 के तहत घटनास्थल पर 15 मिनट में पुलिस पहुंचेगी।
Next Story