मोदी के कूटनीतिक पराक्रम से सार्क में अलग-थलग होगा ना'पाक'!

उरी में पाक प्रायोजित आतंकी हमले के बाद मिले वैश्विक राजनयिक समर्थन के बाद पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित कराने की दिशा में भर ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए जहाँ सयुंक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रखेंगी। साथ ही पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मलेन का दक्षेश में शामिल देश बहिष्कार कर सकते हैं.
ॉइस सम्बन्ध में भारतीय कूटनीतिक टीम सम्बंधित देशों से संपर्क में है. सूत्रों के मुताबिक भारत की इस पहल पर अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की तरफ से सकारात्मक जवाब आया है.
इतना ही नहीं इस मामले को लेकर भारत के पक्ष में अमेरिका, जर्मनी, इग्लैंड, व फ्रांस जैसे देशों के बाद अब तमाम देशो में राजनयिक व सुरक्षा मामलों के जानकार भी पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहे हैं.
इस मामले में चीनी विशेषज्ञ के बाद अब शीर्ष अमेरिकी थिंक टैंक द हैरिटेज फाउंडेशन' ने कहा है कि आतंकवादियों को गिरफ्तार करने, उनके प्रशिक्षण शिविर बंद करने सहित अन्य अहम कदम उठाना पाकिस्तान पर निर्भर है. 'द हैरिटेज फाउंडेशन' की लीजा कर्टिस ने कहा कि तनाव तत्काल दूर करने के लिए गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है.
आतंकी नेताओं की गिरफ्तारी, उनके प्रशिक्षण शिविर बंद करने जैसे ठोस कदम ही भारत व् पूरी दुनिया को यह समझा पाएंगे कि इस्लामाबाद अपने पड़ोसियों के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए अपने भूभाग का इस्तेमाल किए जाने से रोकने के लिए पूरी तरह गंभीर है.