लखनऊ मेट्रो की प्रगति का मेट्रो मैन श्रीधरन ने लिया जायजा
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) के कामकाज का जायजा लेने के लिए मेट्रो मैन ई श्रीधरन मंगलवार को यहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ मेट्रो के विभिन्न जगहों पर चल रहे काम का निरीक्षण किया। कई जगहों पर तो उन्होंने अपनी कार की खिड़की खोल कर ही निर्माण कार्यों की प्रगति को जांचा।
कानपुर रोड पर बन रहे डिपो को भी वह देखने पहुंचे। यहां चारों तरफ कार घुमा कर उन्होंने डिपो का निर्माण कार्य देखा। डिपो का 80 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा देख कर वह प्रसन्न भी हुए। उन्होंने यहां बन रहे रैंप को देखा। इस पर विद्युतीकरण का काम चलता मिला। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन को भी कार में बैठे-बैठे देखा तथा अधिकारियों को काम में और तेजी लाने का आदेश दिया।
श्रीधरन ने मवैया स्पेशल पुल के निर्माण की प्रगति पर असंतोष जताया। साथ ही एलएमआरसी के अफसरों को इसकी प्रगति बढ़ाने को कहा। इसके बाद वह सुबह 11.30 बजे यूपी के मुख्य सचिव राहुल भटनागर से मिलने चले गए। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार अलोक रंजन से भी मुलाकात की और उन्हें मेट्रो की प्रगति की रिपोर्ट सौंपी। बाद में उन्होंने दोबारा एलएमआरसी के अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।