कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव नेे मंगलवार को कैबिनेट बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी परिवार जैसा था, वैसा ही है। कुछ भी बदला नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपी में साम्प्रदायिक ताकतों को रोकना है। सीएम अखिलेश ने कहा कि यूपी में समाजवादी सरकार फिर बनाना है। इस दौरान अखिलेश के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लिया गया है। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में 300 शिक्षक संविदा पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
– हाईकोर्ट के सरकारी वकीलों की फीस वृद्धि को मंजूरी
– विधानसभा के दोनों सदनों का सत्रावसान हुआ
– सुपारी,कत्था की 1 लाख की खरीद पर वैट लगेगा
– तिलहन,दलहन पर बुंदेलखंड में और छूट दी जाएगी
– तिलहन पर सरकार ने अनुदान को बढ़ाया
– दाल की स्टॉक लिमिट 1 महीने बढ़ाने का प्रस्ताव
– हस्तििशल्पियों की पेंशन बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर
– 1 से 2 हजार रूपए की गई हस्तिशिल्पियों की पेंशन
– R.T.E. के तहत निजी स्कूलों में दाखिला पाने वाले छात्रों के यूनिफार्म और किताबों के लिए सरकार देगी सालाना पांच हजार रुपए
– हस्तशिल्पियों की पेंशन एक हजार से बढाकर दो हजार रुपए की गई