उरी में यूपी के शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री देंगे 20-20 लाख
BY Suryakant Pathak19 Sep 2016 10:07 AM GMT

X
Suryakant Pathak19 Sep 2016 10:07 AM GMT
लखनऊ। उरी में आतंकी हमले में शहीद चार उत्तर प्रदेश के जवानों के परिजनों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 20-20 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। ये सभी जवान यूपी के अलग-अलग जिलों के हैं। उरी के आतंकी हमले में सिपाही गणेश शंकर जोकि संतकबीर नगर के घूरापल्ली गांव के रहने वाले थे। जबकि लांस नायक आरके यादव, बलिया जिले के रहने वाले थे।
वहीं सिपाही हरिंदर यादव गाजीपुर जिला के रहने वाले तो सिपाही राजेश कुमार सिंह जौनपुर जिले के निवासी थी। इन सभी जवानों की रविवार सुबह आतंकी हमले में मौत हो गई थी। जिसके बाद अखिलेश यादव ने इन शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए 20-20 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर हुआ यह आतंकी हमला अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें यूपी के चार जवान भी शामिल हैं।
Next Story