मुलायम के साथ अखिलेश ही होंगे चुनाव का चेहरा: किरनमय नंदा

समाजवादी पार्टी (सपा) के उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने शांत हो रहे विवाद को फिर हवा दे दी है. उन्होंने जहां उप्र के विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया मुलायम सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चुनावी चेहरा होने की बात कही. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की भूमिका पर कोई बात ही नहीं छेड़ी.
नंदा ने रविवार को जनपद के सर्किट हाउस में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही पार्टी का चेहरा होंगे. लेकिन इस बीच उन्होंने एक बार भी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के नाम का जिक्र नहीं किया.
नंदा जहां मोदी सरकार पर विकास में सहयोग नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं दावा किया कि अखिलेश यादव की सरकार ने अपने सभी वादे पूरे किए हैं. सिर्फ वादों को पूरा ही नहीं किया, बल्कि आग बढ़कर काम किया. प्रदेश अध्यक्ष के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि शिवपाल के नेतृत्व में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी.