Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत

मुलायम सिंह को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत
X
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव तथा उनके परिवार को आज देश की सर्वोच्च अदालत ने बड़ी राहत दे दी है। अपने परिवार के संग्राम में फंसे मुलायम सिंह यादव तथा परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज कांग्रेस के नेता विश्वनाथ चतुर्वेदी की अर्जी को खारिज कर दिया। इस अर्जी में मुलायम सिंह यादव तथा उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की सीबीआई से जांच कराने के साथ ही मामले का नियमित केस दर्ज करने के निर्देश देने की मांग की गई थी। इस पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मुलायम सिंह यादव और परिवार के खिलाफ अर्जी खारिज कर दी।

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस करने वाले विश्वनाथ चतुर्वेदी की अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की । मामला कोर्ट नंबर 6 में केस नंबर 7 के तौर पर सूचिबद्ध था।

सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सीबीआई को नियमित केस दर्ज करने का आदेश की मांग की थी। अर्ज़ी के मुताबिक सीबीआई ने प्राथमिक जांच में मामला बनने की बात कही थी। फिर भी नियमित केस दर्ज नहीं किया।
Next Story
Share it