इंजीनियरों की नीयत खराब है,सीधे-सीधे बजट पर डाका न डाले अधिकारी : शिवपाल

लखनऊ-स्वस्थ नदियां - पारिस्थितिक लाभ एवं खुशहाली' राष्ट्रीय संगोष्ठी का सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने किया शुभारंभ, अपने वक्तव्य में बोले नहरों की सफाई के लिए अक्टूबर में ठीक समय,सिंचाई के क्षेत्र में हमने पहले बहुत काम किया हमे अनुभव है कैसे काम किया जाता,खेती भी की है,जहां पानी की कमी थी ट्यूबवेल लगाकर कमी पूरी की पीएम के क्षेत्र वाराणसी में नदी किनारे खड़े नहीं हो सकते थे,मैनपुरी में विलुप्त होती 2 नदियों फिर से ठीक किया घाघरा,रावती,बेतवा,केन नदियों पर भी काम चल रहा,नदियों को गहरा करके सालभर के लिए पानी संचित कर सकते नदियों की ठीक स्थिति करने से राजस्व भी ज्यादा आएगा,सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारी बहुत पॉजिटिव हैं कुछ इंजीनियरों की नीयत अभी खराब है,सीधे-सीधे बजट पर डाका न डाले अधिकारी सरकार ने बहुत काम किया है,चुनाव के बाद फिर हमारी सरकार बनेगी,प्रदेश आगे बढ़े,सब लोग मिलकर काम करे