Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान को हार्वर्ड के प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग डिजाइन कर रहे
समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान को हार्वर्ड के प्रोफेसर स्टीव जार्डिंग डिजाइन कर रहे
BY Suryakant Pathak19 Sep 2016 6:04 AM GMT

X
Suryakant Pathak19 Sep 2016 6:04 AM GMT
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रचार अभियान डिजाइन करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय के राजनीतिक सलाहकार स्टीव जार्डिंग को जिम्मेदारी दी है।
स्टीव जार्डिंग अमेरिका में एक अहम अभियान प्रबंधक के साथ ही अब अमेरिका में डेमोक्रेट के लिए भी राजनीतिक सलाहकार हैं। जार्डिंग भी समाजवादी पार्टी के चुनावी अभियान की रूप-रेखा तैयार करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि अभी भी उत्तर प्रदेश के अधिकांश लोग केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न लाभ देने वाली योजनाओं से अवगत नहीं हैं। उनको इस बात की जरा भी जानकारी नहीं है कि उनको राज्य सरकार से क्या मिल रहा है और केंद्र सरकार उनको कौन सी योजना का लाभ दे रही है।
यह एक बहुत बड़ा फर्क है। स्टीव जार्डिंग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में अद्भुत ऊर्जा है। उनके जैसा युवा नेतृत्व शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ देने वाली योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कर सकता है। वह शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर ढंग से जुड़े हैं। हमारा प्रयास भी प्रचार का अच्छा डिजाइन तैयार करने का है।
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल को पाने के लिए काफी मेहनत से जुटे हैं। इसी कारण अपना चुनाव अभियान संभालने के लिए स्टीव जार्डिंग को मोर्चा दे रहे हैं। जार्डिंग पहले से ही विभिन्न मुद्दों पर समाजवादी पार्टी को सलाह दे रहे थे, लेकिन अब वह आधिकारिक तौर पर बोर्ड पर है।
जार्डिंग इससे पहले हार्वर्ड में केनेडी स्कूल में नीति की शिक्षा देते थे। वह 1980 के बाद से प्रचारक, प्रबंधक, राजनीतिक सलाहकार और रणनीतिकार बने हैं। वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के साथ अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति अल गोर और स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय के सलाहकार भी रहे हैं।
जार्डिंग की नीति के तहत ही प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाएं की जनता के बीच लाने के लिए अभिनेत्री विद्या बालन को कमान सौंपी थी। बालन ने समाजवादी पेंशन योजना का प्रचार शुरू कर दिया है।
जार्डिंग ने कहा कि प्रदेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना काफी प्रभाव वाली है, इसके बाद भी लाभार्थियों को पता नहीं है यह राज्य सरकार की योजना है या फिर केंद्र सरकार की। अब प्रदेश सरकार अपनी योजनाओं का जार्डिंग की सलाह के अनुसार ही प्रचार करेगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के प्रचार का सुझाव भी जार्डिंंग ही तैयार करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री के सभी प्रचार कार्यक्रमों का सुझाव व डिजाइन जार्डिंग ही तैयार कर रहे हैं।
अपनी रणनीति के बारे में जार्डिंग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। सभी दल अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करते हैं, लेकिन उसके ऊपर पूरी तरह काम नहीं हो पाता है। यह बेहद जरूरी है कि मुख्यमंत्री के हर कार्यक्रम तथा प्रचार अभियान का कार्यक्रम विधानसभा में पार्टी की स्थिति तथा वहां की समस्या के अनुरूप तैयार हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया का भुगतान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुद्दा हो सकता है, लेकिन यह बुंदेलखंड में एक गैर मुद्दा है। अब हमारा प्रयास अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के लिए अलग क्षेत्रों के लिए अलग कार्यक्रम तैयार करने का है।
गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के माध्यम से राज्य में अपनी स्थिति को 27 वर्ष के बाद फिर से मजबूत करने के प्रयास में हैं। इसी कारण समाजवादी पार्टी ने भी अपनी सभी याजेनाओं को लोगों के बीच अच्छे ढंग से लाने के लिए हार्वर्ड के प्रोफेसर तथा विश्व प्रसिद्ध राजनीतिक सलाहकार स्टीव जार्डिंग को मैदान में उतार रही है।
Next Story