२०१७ के चुनाव में मेरी अग्नि परीक्षा : शिवपाल
![२०१७ के चुनाव में मेरी अग्नि परीक्षा : शिवपाल २०१७ के चुनाव में मेरी अग्नि परीक्षा : शिवपाल](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullQFejpZN59OhX5JotNPR88t3PtGa7jmFz8865089.jpg)
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि विधानसभा चुनाव मेरे इम्तिहान की घड़ी है, जिसमें पास होने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा।
रविवार को सपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मुलामय सिंह यादव के नारे लगाये जाएं फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के, मेरा नंबर आखिरी रखें। उनके इस जुमले में समाजवादी परिवार को 'सत्ता संग्राम' के दंश से बाहर निकालकर फिर पटरी पर लाने का प्रयास माना जा रहा है।
शिवपाल ने कहा कि चुनाव सिर पर है, यह मेरी भी परीक्षा की घड़ी है। इस समय का लक्ष्य 2017 का चुनाव जीतना है, बूथ संभालना है। समाजवादी परिवार में सत्ता संग्राम के दौर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में उनका इम्तिहान होना है।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बहुत काम किये हैं जिससे समाज के हर वर्ग को फायदा हुआ है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुत लोगों को रोजगार दिया है। सड़क, पुल, पेंशन, दुर्घटना बीमा योजना, बीमारी के लिए आर्थिक सहायता दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह) ने जो फैसला किया है उस पर सबको अमल करना है। कहीं गुटबाजी नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री युवा ब्रिगेड से मिले : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को समाजवादी पार्टी के चारों युवा संगठनों मौजूदा व पूर्व अध्यक्षों से मुलाकात की और चुनाव में जुटने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारों का संघर्ष चलता रहेगा मगर सबको एकजुट होकर 2017 का चुनाव जिताना है। वह युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं। युवा संगठनों के राष्ट्रीय प्रभारी हैं, किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।