Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CM ने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की

CM ने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की
X

लखनऊ : सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को यहां पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला पंचायतों तथा अन्य संस्थाओं द्वारा विभिन्न स्थलों पर लगाए जा रहे अवैधानिक बैरियरों से उत्पन्न होने वाली समस्या सामने आने पर उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके सम्बन्धित जनपदों में कहीं भी इस प्रकार के बैरियर न लगाए जाएं, क्योंकि इससे लोगों को असुविधा होती है और अन्य तरह की समस्याएं भी खड़ी होती हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रकार के अवैधानिक बैरियरों की समस्या की सूचना समय-समय पर मिल रही थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने आज यह समीक्षा की और जिलाधिकारियों को इस समस्या से निपटने के निर्देश दिए। प्रवक्ता ने कहा कि इन अवैधानिक बैरियरों के माध्यम से लोगों को आने-जाने में तथा माल ढुलाई इत्यादि में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को हल करने के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं।


Next Story
Share it