Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चलती ट्रेन में गैंगरेप कर दलित महिला को नीचे फेंका, कटा पैर

चलती ट्रेन में गैंगरेप कर दलित महिला को नीचे फेंका, कटा पैर
X
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में चलती ट्रेन में दलित महिला से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जहां पर बदमाशों ने पहले टलती ट्रेन में महिला से गैंगरेप किया और फिर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इस दौरान दलित महिला का दाहिना पैर कट गया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जौनपुर के शाहगंज भरउत निवासी रेखा कल रात ट्रेन से अपने मायके गाजीपुर जिले के औडिहार से वापस लौट रही थी। इसी दौरान चलती ट्रेन में 2 लोगों ने उसे पकड़ लिया और गैंगरेप करने के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। काफी देर बाद उसे होश आया तो देखा कि पैर कटा हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस को सूचना देने वाले ग्रामीण का कहना है कि वह सुबह अपने खेतों पर काम करने के लिए जा रहा था। तभी उसे पलिगढ हाल्ट और खुरहट रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे महिला घायल अवस्था में बेहोश दिखी। उसने कुछ ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Next Story
Share it