Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा प्रेसि‍डेंट बन शि‍वपाल ने वर्कर्स से कहा- गुटबाजों को ढूंढकर पार्टी से बाहर कि‍या जाएगा।

सपा प्रेसि‍डेंट बन शि‍वपाल ने वर्कर्स से कहा- गुटबाजों को ढूंढकर पार्टी से बाहर कि‍या जाएगा।
X
लखनऊ. सपा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनने के बाद रवि‍वार को पहली बार शि‍वपाल यादव पार्टी ऑफि‍स पहुंचे। उन्‍होंने पार्टी वर्कर्स से कहा है कि‍ सीएम ने बहुत काम किया है। उन कामों को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। संगठन में बूथ को मजबूत करने के लिए सरकार का पूरा जोर रहेगा। किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। गुटबाजों को ढूंढकर पार्टी से बाहर कि‍या जाएगा। इससे पहले यूपी सरकार के मंत्री पारसनाथ यादव, मनोज पांडे कई नेताओं ने उन्‍हें बधाई दी।
शि‍वपाल यादव ने सुबह अपने बेटे आदि‍त्‍य के साथ मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। वहां से अपने आवास 7केडी लौटे, फि‍र पार्टी ऑफि‍स आए। उधर मुलायम सि‍ंह यादव दि‍ल्‍ली के लि‍ए रवाना हो गए।
शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
- शिवपाल ने कहा अब जिम्‍मेदारी बड़ी मिल गई है।
- इस जिम्‍मेदारी को पूरा करने का वक्‍त आ गया है।
- किसी प्रकार का कोई मतभेत मत रखना और सबको एक साथ मिलकर सरकार बनानी है।
- शिवपाल यादव ने मुख्‍यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने बहुत काम किया है। जरूरत उन कामों को जनता तक पहुंचाने की है।
- संगठन में बूथ को मजबूत करने के लिए सरकार का पूरा जोर रहेगा।
- किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।
- गुटबाजों को ढूंढकर पार्टी से बाहर का रास्‍ता दिखाया जाएगा ।
- संगठन में जो जिस स्‍तर पर है, अपने स्‍तर से पता करे कि पार्टी का नुकसान कौन कर रहा है।
- नेताजी के आदेशों के अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा।
- इस दौरान शि‍वपाल यादव के साथ मंच पर एमएलसी एसआरएस यादव और प्रवक्‍ता दीपक मि‍श्रा मौजूद रहे।
Next Story
Share it