शिवपाल के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता -मुलायम सिंह
BY Suryakant Pathak18 Sep 2016 8:21 AM GMT

X
Suryakant Pathak18 Sep 2016 8:21 AM GMT
लखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव बोले शिवपाल के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता है। वह लखनऊ के अलीगंज में पुलिस से छिपकर रहते थे, शाम को आते थे। इस बीच अखिलेश के पक्ष में नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को डपटते हुए कहा कि वह मेरा बेटा है, तुम उसकी फोटो मुझे दिखा रहे हो, उसके दर्द और बेहतरी मुझसे ज्यादा चाहते हो।
मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि चापलूसी करना बंद करो। मुलायम सिंह लगातार कार्यकर्ताओं के सामने ये बताते रहे कि अखिलेश की वजह से पार्टी नहीं, पार्टी की वजह अखिलेश हैं।
मैं गंभीर रूप से बीमार था और गुड़गांव के अस्पताल में भर्ती हुआ था, उस दौरान देश के पीएम से लेकर कई बड़े नेताओं के संदेश आए और वो खुद मेरा हालचाल जानने आए, लेकिन मेरा बेटा अखिलेश मेरे पास सात दिन बाद आया।
मुलायम सिंह ने कहा कि 2012 में अगर मैंने अखिलेश को सीएम नहीं बनाया होता, तो वो कभी भी सीएम नहीं बन सकते थे।
2014 के लोकसभा चुनावों का जिक्र करते हुए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि तब हमने वही किया था जो अखिलेश ने कहा था लेकिन नतीजा क्या हुआ। हम 5 सीटों पर सिमट कर रह गए। शिवपाल की सुनी होती तो मैं प्रधानमंत्री होता।
Next Story