Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

देश का मूडः बुआ-भतीजे की जोड़ी बिगाड़ देगी बीजेपी का खेल- सर्वे

देश का मूडः बुआ-भतीजे की जोड़ी बिगाड़ देगी बीजेपी का खेल- सर्वे
X
नई दिल्लीः 26 मई को नरेंद्र मोदी सरकार चौथी सालगिरह मना रही है. 2019 में देश में आम चुनाव होने हैं. सबसे ज्यादा सीटों वाला उत्तर प्रदेश दिल्ली की सत्ता का रास्ता तय करता है. 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तरप्रदेश में साल 2014 के चुनाव में अकेले बीजेपी के खाते में 71 सीटें आई थी. मोदी लहर का ऐसा असर था कि मायावती की पार्टी बसपा का खाता भी नहीं खुल सका था लेकिन एबीपी न्यूज के सर्वे में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो बीजेपी के होश उड़ा सकते हैं.
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव होते हैं तो यूपी में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी को तगड़ा झटका दे सकती है. सर्वे में सपा-बसपा गठबंधन को 46 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है, वहीं बीजेपी आठ फीसदी नुकसान के साथ 35 फीसदी वोट शेयर पर सिमट सकती है. कांग्रेस को सर्वे में फायदा होता नजर आ रहा है, 4 फीसदी के फायदे के साथ कांग्रेस का वोट शेयर 12 फीसदी हो सकता है. सर्वे के आंकड़ों तो पार्टी के क्रम में समझें तो अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो सपा को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. सपा का वोट शेयर 27 फीसदी, बसपा का 19 फीसदी , बीजेपी का वोट शेयर 35 फीसदी और कांग्रेस 12 फीसदी वोट शेयर हासिल कर सकती है.
2014 में क्या था हाल?
एबीपी न्यूज के सर्वे का साल 2014 के आंकड़ों के साथ तुलनात्मक अध्यन करें तो 2014 में सपा को 22 फीसदी वोट शेयर मिले थे जो अब 27 फीसदी तक पहुंच सकते हैं. बसपा को 20 फीसदी वोट शेयर मिले थे जो अब मामूली नुकसान के साथ 19 फीसदी पर लुकढ़ सकता है. बीजेपी को बड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. साल 2014 में बीजेपी के पास 43 फीसदी वोट शेयर था जो अब 35 फीसदी तक गिर सकता है. वहीं कांग्रेस ने आम चुनाव में आठ फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे.
कैसे हुआ सर्वे
मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड जानने की. ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया, 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गई.
Next Story
Share it