लालू ने दिया कांग्रेस को झटका, राहुल को पीएम पद का दावेदार मानने से इनकार

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बतौर पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी को नकारते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई है.
कांग्रेस को लालू ने ज़ोर का झटका देते हुए राहुल गांधी को पीएम पद का दावेदार मानने से इनकार कर दिया है. पटना में एक दैनिक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में लालू ने बड़ी बेबाकी से कहा कि राहुल पीएम पद के उम्मीदवार हैं ही नहीं.
लालू ने आने वाले चुनाव में छोटी पार्टियों के नेताओं को पीएम के पद का दावेदार बताया जबकि नीतीश को अपनी पहली पसंद करार दिया. लालू ने कहा कि मैंने ये बात पहले से ही सबको कह रखी है कि पीएम के लिए नीतीश मेरी पहली पसंद हैं और वो ही रहेंगे.
लालू ने कहा कि मैं कभी भी राहुल गांधी को पीएम मैटेरियल और कैंडिडेट नहीं मानता. राजद सुप्रीमो ने कहा कि चूंकि लोकसभा का चुनाव फिलहाल काफी दूर है ऐसे में इतने पहले पीएम पद को लेकर नाम की घोषणा करना सही है और पूर्व में कभी भी इतने पहले पीएम कैंडिडेट का ऐलान नहीं हुआ है. लालू ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि यह तो तय है कि देश में अगली सरकार बीजेपी की नहीं बनेगी.
पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि बीजेपी विरोधी खेमें में कई बड़े नेता हैं जो पीएम के दावेदार होंगे. लालू ने इस कड़ी में मुलायम, नीतीश, जयललिता, ममता का नाम लिया.
उन्होंने कहा कि ये सभी नाम लोकसभा के चुनावों में से पीएम पद के दावेदार बन सकते हैं लेकिन मेरी पहली पसंद नीतीश ही होंगे. उन्होनें संघ मुक्त भारत की अवधारणा में नीतीश को सबसे बड़ा चेहरा बताया.