CM अखिलेश से मिलने से वंचित बर्खास्त सिपाही ने काटी गर्दन
BY Suryakant Pathak17 Sep 2016 11:13 AM GMT
X
Suryakant Pathak17 Sep 2016 11:13 AM GMT
लखनऊ: सपा में मचे सियासी घमासान से जनता भी परेशान है। दरअसल विवाद की वजह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सभी कार्यक्रम रोक दिए हैं। मुख्यमंत्री से कई दिनों से मिलने से वंचित बर्खास्त सिपाही ने उनके आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। सीएम से कई दिन से मिलने में नाकाम गाजीपुर जिले के निवासी इस सिपाही ने गर्दन काट ली है। उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने मिर्जापुर में तैनात रहे एक बर्खास्त सिपाही लीड ने आज आत्महत्या का प्रयास किया। मूलरूप से रामपुर मांझा, गाजीपुर निवासी कैलाश पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने का प्रयास कर रहा था।
मुलाकात न होने से आहत कैलाश ने खुद की जान देने की कोशिश की। कैलाश को 2001-02 में बर्खास्त किया गया था। गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास करने वाले सिपाही कैलाश को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। बर्खास्त सिपाही कैलाश उर्फ कलादीन निवासी गाजीपुर रामपुर मांझा करनडा को केजीएमयू के ईएनटी विभाग में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका आपरेशन किया जा रहा है।
Next Story