Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम अखिलेश बने टिकट बंटवारे का बॉस

सीएम अखिलेश बने टिकट बंटवारे का बॉस
X


लखनऊ: अखिलेश यादव को राज्य पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. मतलब ये कि टिकट बंटवारे में अखिलेश की चलेगी. इससे पहले ये खबर आई की शिवपाल जिन्हें अखिलेश की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था वो प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

इससे पहले खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान किया था कि चाचा शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे. अखिलेश ने PWD विभाग छोड़कर छीने गए सभी विभाग भी उन्हें लौटा दिए हैं. दो नए विभाग लघु सिंचाई, और स्वास्थ्य शिक्षा भी शिवपाल को दिए गए हैं.

अखिलेश चाहते थे टिकट बांटने के मिले अधिकार

अखिलेश यादव कह रहे हैं कि सब बात मानने को तैयार हूं लेकिन टिकट बांटने का अधिकार उनको मिलना चाहिए. वहीं आज सुबह अखिलेश ने शिवपाल से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा, 'मैंने कभी भी पॉलिटिक्स को गेम नहीं समझा है. समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए मैंने उन्हें बधाई दी है. नेता जी का आदेश सर्वमान्य है. हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि विरोधियों को मौका नाम मिले.'


Next Story
Share it