Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा का " हल्ला बोल- पोल खोल " मुआवज़ा दिलाने के लिए धरना, प्रदर्शन

सपा का   हल्ला बोल- पोल खोल  मुआवज़ा दिलाने के लिए धरना, प्रदर्शन
X
वाराणसी। समाजवादी पार्टी, जिला/महानगर-वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे " हल्ला बोल- पोल खोल " चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज दूसरे दिन सिगरा थाने के सामने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों के मूल्यों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, वाराणसी समेत पूरे उ0प्र0 प्रदेश में हत्या, लूट, बलात्कार के खिलाफ तथा वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में मृतकों के परिजनों व घायलों को उचित और सम्मानजनक मुआवज़ा दिलाने के लिए धरना, प्रदर्शन एवं सभा की गयी।

सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता एवं मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष हारून अंसारी के नेतृत्व तथा महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव के संचालन में सिगरा थाने के सामने हुई केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने में 15 दिन पूर्व मनबढ़ अपराधियों द्वारा सरेआम गोली मारकर हत्या किए गए सपा नेता व महानगर के कार्यकारिणी सदस्य प्रभु साहनी की प्रतीकात्मक शव रखकर वाराणसी प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

धरना-सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि विगत एक माह में जिस तरह से वाराणसी में शातिर अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ दिनदहाड़े निर्मम हत्या, लूट एवं बलात्कार जैसी कई आपराधिक घटनाओं को बेधड़क अंजाम दिया जा रहा है, इससे मालूम पड़ता है कि सरकार का इकबाल पूर्णतः समाप्त हो गया है। अपराधी बिना डरे मनचाहा अपराध करके खुलेआम आतंक की प्रतिमूर्ति बन बैठे है, पुलिश प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हैं और प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का खोखला नारा देने वाले भाजपा के रसूखदार नेता महिलाओं के अस्मत से खेल रहे हैं जोकि घोर निंदनीय व अक्षम्य है।

सभा को संबोधित करते हुए महानगर उपाध्यक्ष पं0 राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि विगत पखवारे सपा नेता श्री प्रभु साहनी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या करने वाले नामजद हत्यारों को पुलिस पकड़ने व घटना के तह तक जाने में असफल रही है, खासकर समाजवादी पार्टी के लोगों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है और उनकी हत्या हो रही हैं।

सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा ने कहा कि उ0प्र0 के मा0 राज्यपाल महोदय द्वारा पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में यदा-कदा जब कोई हत्या, लूट, बलात्कार जैसी अप्रिय घटनाएं घटती थी तो तत्काल सज्ञान लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशानिर्देश दिया जाता था, तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री पत्र को गम्भीरता पूर्वक ग्रहण करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए लापरवाह दोषी अधिकारियों को पदानवत भी करते थे, मीडिया द्वारा राज्यपाल महोदय के पत्र की गम्भीरता को प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए प्रसारित किया जाता था, किन्तु वर्तमान भाजपा सरकार में कानून की धज्जिया उड़ाई जा रही है, खुद भाजपा के नेताओ व विधायको द्वारा महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ और बलात्कार किया जा रहा है।

सभा में जिला महासचिव डॉ0 रमेश राजभर ने बताया कि जिस प्रकार से दिनांक 22 मई 2018 को वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत एक भाजपा पार्षद के होटल के कमरे में भदोही जनपद का पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मिश्रा रेप करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है जोकि काफी शर्मनाक व निंदनीय घटना है।

सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती पूजा यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भय और अराजकता के साये में जीने को मजबूर है, भाजपा की सरकार में समाज का कोई वर्ग सुरक्षित नही है और सरकार के विधायकों को खुलेआम धमकी भरे संदेश देकर फिरौती मांगी जा रही है। पूर्व डीजीपी के घर डकैती जैसी घटना यह बताने के लिए पर्याप्त है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

सभा में प्रदेश सचिव राजू यादव कहा कि विगत 15 मई 2018 को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास कार्यदायी संस्था व जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं में लूट की पोल खुल गई है, जिसमें वाराणसी एवं आसपास के जनपदों की कई मासूम जिंदगियां काल के गाल में समा गई, दो दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हों गयें और साथ ही निंदनीय यह है कि वाराणसी के सांसद व देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना स्वरूप समुचित मुआवजा धनराशि देना भी उचित नही समझा, इसलिए हमारी पुरजोर मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा मृतकों को 50-50 लाख व घायलों को 25-25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाए तथा घटना की सीबीआई जैसी उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच कराकर दोषियों को दंडित किया जाय।

सभा में प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने कहा कि फ्लाईओवर हादसे में भ्रष्टाचार जनित इस घटना की लीपापोती कर कारणों के मौजूदा साक्ष्य को मिटाने की बदनीयती से शासन व प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति जिसमे जल निगम, सिंचाई व कृषि विभाग शामिल हैं, इन तीनो के पास पुल या फ्लाईओवर बनाने का न तो कोई तकनीकी अनुभव है और नहीं इनके पास इस विषय के विशेषज्ञ अधिकारी है, इसलिए घटना की वास्तविकता को छुपाने की नीति से गठित इस जांच समिति को भंग कर घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराकर दोषियों को कड़ा दंड दियाया जाय।

आज की धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मुलायम सिंह युथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष हारून अंसारी ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि आज आम जनमानस के दैनिक उपयोग की चीजों के दाम आसमान छू रहें हैं, महंगाई अपने चरमसीमा पर है, उसपर दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत ने जनता के कमर को तोड़ दिया है, नोटबन्दी, जी0एस0टी0 की मार झेल रही देश की गरीब जनता के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गयी है इसलिए महंगाई पर तत्काल प्रभावी नियंत्रण आवश्यक है।

धरना-प्रदर्शन-सभा के अंत मे महामहिम राष्ट्रपति/राज्यपाल महोदय को सम्बोधित
ज्ञापन-पत्र, द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी-वाराणसी को राजपत्रित अधिकारी समकक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी चेतगंज (सीओ) श्री सत्येन्द्र तिवारी को दिया गया और कहा गया कि समाजवादी पार्टी के लोग आज इस शांतिपूर्ण धरना के माध्यम से यह निम्न तीन मांग करते हैं कि-
1. केंद्र सरकार आम जनहित में देश में पेट्रोलियम पदार्थों सहित अन्य रोजमर्रा के उपयोग के जिंसों के दाम में तत्काल बड़ी कटौती करें।
2. प्रदेश सरकार वाराणसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था पर प्रभावी अंकुश लगाते हुते जनता के जान-माल व महिलाओं के अस्मत की रक्षा करें।
3. निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने का आदेश दें तथा हादसे में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए तथा घायलों को 25-25 लाख रुपए प्रति व्यक्ति मुआवजा देने का उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश देवें।

धरना-प्रदर्शन-सभा में मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, डॉ0 आनन्द प्रकाश तिवारी, पं0 राजेन्द्र त्रिवेदी, मो0 इस्तकबाल कुरैशी, प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल, राजू यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, डॉ0 रमेश राजभर, श्रीमती पूजा यादव, शुभांगी भारत, मीरा सेठ, कमल पटेल, दीपक यादव लालन, डॉ0 उमाशंकर सिंह यादव, अवनीश यादव विक्की, विवेक यादव, हारून अंसारी, आशुतोष सिन्हा, रोहित यादव, त्रिलोकी यादव, शंकर विश्नानी, मुकेश जायसवाल आलोक यादव, सूरज वर्मा स्वर्णकार, अनिल सोनी, गणेश दत्त यादव, दीपचंद गुप्ता, सूरज बिन्द, चंदन सोनकर, विशाल विश्वकर्मा, रविकांत विश्वकर्मा, दीपू यादव, आज़ाद अली, मो0 जावेद रफी, दिलीप कश्यप, सुरेश सेठ, अजय नारायण यादव, विनोद यादव, बेलाल अंसारी, उज्ज्वल वर्मा, विक्रम सेठ, सुरेश यादव, रवि जायसवाल, रोहित यादव, आशीष यादव, मास्टर डॉ0 हरिनाथ यादव, गुड्डू मास्टर, गोपाल यादव पार्षद, मनोज यादव, मनीष यादव, आनन्द यादव रिंकू, जियालाल राजभर, दिलीप यादव लुल्लू, आलोक गुप्ता, जौहर प्रिंस, आनन्द अग्रवाल, संतोष राय, राहुल गुप्ता, नवीन श्रीवास्तव, सूरज सिंह, अजय साहनी, मनोज सिंह, मुकेश जायसवाल, विष्णु शर्मा, जावेद अंसारी, सोनी गुप्ता, शाबानुल मोअज्जम, मोदस्सिर अहमद, रामकुमार यादव, जितेन्द्र त्रिपाठी, अखिलेश गुप्ता, लक्ष्मण कन्नौजिया, अनिर्वाण विश्वास, दीपक जायसवाल, बाबू खान आदि शामिल थे।
Next Story
Share it