अखिलेश समर्थकों को मुलायम की लताड़- तमाशा मत करो, शिवपाल ने दर्द सहा है...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने समर्थकों से की गई शांति की अपील के बाद भी जब हंगामा नहीं थमा तो मुलायम ने कार्यकर्ताओं को जमकर लताड़ लगाई। लखनऊ में मुलायम ने अखिलेश समर्थकों को फटकार लगाई और कहा है कि आखिर अखिलेश ने शिवपाल के विभाग क्यों लिए? अपने मन से काम नहीं होगा? पार्टी में लोकतंत्र है।
मुलायम ने कहा है कि अगर कोई बात थी तो मुझसे कहते, बलराम को क्यों निकाल दिया था? BJP वाले बूथ को मजबूत कर रहे हैं और हम लड़ रहे हैं। शिवपाल ने पार्टी के लिए क्या कम मेहनत की है? शिवपाल ने पार्टी के लिए बहुत दर्द सहा है? मुलायम ने कार्यकर्ताओं को जमकर फटकारा और पूछा कि बताओ तुम में से कितनों ने बूथ गठित कर लिया? सिर्फ तमाशा करने आए हो यहां?
ता दें कि शनिवार सुबह से लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे अपने समर्थकों से अखिलेश ने शांति बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में कहा है कि मैं आप सभी की भावनाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन नेताजी का फैसला मेरे लिए सर्वोपरि है। नेताजी का फैसला मुझे स्वीकार है और हम उसके साथ हैं।