Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो समुदायों में संघर्ष, तीन की मौत

दो समुदायों में संघर्ष, तीन की मौत
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के जिला मुख्यालय पर आज सुबह स्कूल जा रही एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की एक कथित घटना के बाद दो समुदायों में हिंसक संघर्ष और गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है और उन्हें मेरठ ले जाया गया है.

छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला
पुलिस के अनुसार, बिजनौर नजीबाबाद मार्ग पर स्थित पेदा गांव में आज सुबह एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की एक कथित घटना के बाद दो समुदायों में मारपीट हुई, जिसके बाद वहां तनाव फैल गया.

तीन लोगों की मौत
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि संघर्ष के दौरान दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके. एक समुदाय के कुछ लोगों के कथित रूप से गोली चलाने पर तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है. पुलिस के उच्च अधिकारी भारी बल के साथ गांव में मौजूद हैं.

Next Story
Share it