Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अख‌िलेश को मैंने और मेरी पत्नी ने पाला है, उनसे कोई प्रत‌िस्पर्धा नहीं: श‌िवपाल

अख‌िलेश को मैंने और मेरी पत्नी ने पाला है, उनसे कोई प्रत‌िस्पर्धा नहीं: श‌िवपाल
X

अख‌िलेश बचपन में मेरे पास रहे हैं। उनको मैंने और मेरी पत्नी ने पाला है। वह प्रदेश की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे हैं और मेरे बेटे की तरह हैं। उनसे मेरी कोई प्रत‌िस्पर्धा नहीं। ये बातें श‌िवपाल यादव पर‌िवार और पार्टी के बीच कलह न‌िपट जाने के बाद एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा क‌ि समावादी पार्टी में कोई झगड़ा नहीं है। नेताजी का संदेश मेरे ‌ल‌िए आदेश है। हम समाजवादी पार्टी को कमजोर नहीं होने देंगे। श‌िवपाल ने कहा क‌ि चुनाव नजदीक है और हमें चुनाव पर ध्यान देना है।

श‌िवपाल ने ये भी कहा क‌ि उन्हें नहीं लगता क‌ि पार्टी में व‌िवाद की जड़ अमर स‌िंह हैं।

Next Story
Share it