शिवपाल के इस्तीफे के बाद समर्थकों ने घर के बाहर डाला डेरा

शिवपाल के कई समर्थक आवास के बाहर रो रहे हैं, महिला आयोग की पूर्व सदस्य रोली मिश्रा रो पड़ी शिव पाल यादव घर के बाहर निकले समर्थकों से शांत रहने की अपील की, रात में समर्थकों के बीच आए शिवपाल शिवपाल ने समर्थकों को वापस जाने को कहा, वापस जाने का नाम सुनते ही नारेबाजी तेज कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान,आपके साथ हैं-शिवपाल
समाजवादी पार्टी में पिछले चार दिनों से चल रहा घमासान दरअसल पार्टी या सरकार का न होकर पारिवारिक है. इसका खुलासा गुरुवार शाम को हो गया जब शिवपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष और अखिलेश सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया, लेकिन एक बात तो तय हो गई कि पूरी लड़ाई पारिवारिक है.
बता दें कि पूरे मामले में दिन भर कई मोड़ आए. जहां एक ओर प्रोफेसर रामगोपाल यादव अखिलेश के समर्थन में खड़े दिखे और सारे फसाद की जड़ अमर सिंह को बता डाला. वहीँ शिवपाल यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में इसका बचाव किया. उसके बाद जब मुलायम लखनऊ पहुंचे तो सबसे पहले शिवपाल से मुलाकात की और सारा ब्यौरा लिया.
इसके बाद देर शाम एक और राउंड मीटिंग हुई. उसके बाद मुलायम अखिलेश से भी मिले. इन सब के बीच शिवपाल ने पार्टी के सभी पदों और सरकार से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया
शिवपाल के इस्तीफे की खबर जंगल में आग की तरह फैली. करीब दर्जन भर एमएलए शिवपाल यादव के सपोर्ट में उनके घर पहुंचे. सड़क पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी की . कहा जा रहा है कि सुबह तक शिवपाल के समर्थन में और विधायक आ सकते हैं.
फिलहाल शिवपाल अपने घर में हैं और बाहर नहीं आये हैं. कहा जा रहा है कि आज सुबह 10 बजे तक और भी स्थिति स्पष्ट होगी.