Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इस्तीफे पर अड़े शिवपाल, अखिलेश ने किया नामंजूर

इस्तीफे पर अड़े शिवपाल, अखिलेश ने किया नामंजूर
X

लखनऊ: मुलायम के परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है. अखिलेश यादव से विवाद के बीच शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह को सभी मंत्रिपदों और प्रदेश अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि सीएम अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है.

शिवपाल ने आज मुलायम सिंह के साथ लखनऊ में मुलाकात की थी. इसके बाद ही शिवपाल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी. आज अखिलेश यादव ने भी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी.

शिवपाल के इस्तीफे को अखिलेश यादव ने ना मंज़ूर कर दिया. खबर है कि शिवपाल ने इस्तीफा नामंजूर किए जाने के बाद कहा कि यह मेरे सम्मान की लड़ाई है.

आपको बता दें कि शिवपाल ने कल बात करते हुए कहा था कि वो अभी भी कैबिनेट में हैं और कोई नाराजगी नहीं है. 2017 में चुनाव में बहुंमत के लिए नेता जी जो कहेंगे हम करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक आज जब शिवपाल नेता जी से मिले तो विभागों को लेकर बात नहीं बनी. सीएम अखिलेश यादव भी अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं थे.

आज शाम को खबर आयी थी कि अखिलेश ने भी शिवपाल के साथ मुलाकात की थी और ये मुलाकात बेहद खुशनुमा रही थी. अब शिवपाल के इस्तीफे के बाद एक बार ये बात खुलकर सामने आ गयी है कि यादव परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है.

आज दिन भर का घटनाक्रम
आज सुबह रामगोपाल यादव ने अखिलेश यादव से एक घंटे मुलाकात की. दोपहर में मुलायम सिंह भी लखनऊ पहुंच गए. दोपहर बाद शिवपाल ने दोबारा मुलायम सिंह से घर जाकर बात की है. शाम को शिवपाल अखिलेश यादव से मिलने पहुंच गए. देर रात शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को मंत्रिमंडल और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंप दिया.

Next Story
Share it