Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्रा ने चप्पल से उतारा मजनूं का भूत

छात्रा ने चप्पल से उतारा मजनूं का भूत
X
बरेली : स्कूल जा रही एक छात्रा से जब एक मनचले ने छेड़छाड़ की तो इस छात्रा ने भी दिलेरी दिखाते हुए उन मनचले को सबक सिखाने का मन बना लिया।
छात्रा ने चप्पल उतारी तो मनचले युवक की जमकर धुनाई की। इसके बाद तो वहां लोगों का हुजूम लग गया। लोगों ने भी मनचले युवक की पिटाई की और छात्रा की खूब तारीफ की।
। छात्रा ने दूसरी लड़कियों को भी सबक दिया कि छेड़छाड़ कर रहे सड़कछाप मजनुओं से घबराने की बजाय उनका डटकर सामना करना चाहिए।
Next Story
Share it