Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा कार्यकर्ताओं में और जोश आ गया है,मेरे पास संगठन और चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी-शिवपाल

सपा कार्यकर्ताओं में और जोश आ गया है,मेरे पास संगठन और चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी-शिवपाल
X
लखनऊ-2011 में मैं प्रदेश अध्यक्ष था,नेताजी के फैसलों को कौन नहीं मानेगा,विभाग देना मुख्यमंत्री का निर्णय होगा नेताजी ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष बनाया है,नेताजी का आदेश सभी को मानना होगा चुनाव का वक्त है परिवार को एक रहना चाहिए,एक होकर 2017 का चुनाव लड़ना है पद से कोई बड़ा और छोटा नहीं होता है,कर्म और मेहनत से बड़ा और छोटा होता है,पद से हटाने का फैसला नेताजी का अमर सिंह के सवाल पर शिवपाल यादव का बयान-सभी को जोड़ने से मजबूती मिलेगी,समाजवादी और लोहियावादियों को जोड़े किसी की हैसियत नहीं जो नेताजी की बात को टाले, अखिलेश अभी मुख्यमंत्री हैं, मुझे स्वीकार है समाजवादी पार्टी में कोई मुसीबत नहीं है,मुझे हटाकर इसी तरह अखिलेश को अध्यक्ष बनाया गया था 2011 में अखिलेश को अध्यक्ष बनाया गया था,सभी बुद्धिमान क्या मुख्यमंत्री, नेताजी बन जाएंगे?मुझसे विभाग छीनने का फैसला अखिलेश का,मायावती अपनी राय अपने पास रखें,मायावती की राय से सपा नहीं चलती है सपा कार्यकर्ताओं में और जोश आ गया है,मेरे पास संगठन और चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी-शिवपाल विभागों में सारे काम पूरे कर चुका हूं,2017 में पहले से ज्यादा बहुमत की सरकार बनानी है कल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करूंगा
Next Story
Share it