Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बसपा नेता बबलू निषाद सपा की सदस्यता किया ग्रहण, दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी किया जॉइन
बसपा नेता बबलू निषाद सपा की सदस्यता किया ग्रहण, दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी किया जॉइन
BY Anonymous24 May 2018 2:19 AM GMT

X
Anonymous24 May 2018 2:19 AM GMT
वासुदेव यादव,अयोध्या। आज अयोध्या महानगर के पार्टी कार्यालय पर सीता कुंड वार्ड से बसपा के पार्षद प्रत्याशी रहे युवा लोकप्रिय नेता बबलू निषाद जी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, तथा अयोध्या में श्री कमलेंद्र पांडे जी के निवास पर वरिष्ठ नेतागण जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी तथा बूथ प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें तय हुआ कि जल्द से जल्द वार्ड अध्यक्ष और उनकी कमेटी का गठन सभी वाडो में किया जाएगा।
इस दौरान युवा व जनप्रिय सपा नेता बबलू निषाद ने कहा कि आगामी लोकसभा में जिला से सपा की जीत तय है। हम लोग अभी से चुनाव में जुटेंगे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे। अबकी बार सपा यूपी में सर्वाधिक सीट जीतेगी और नया इतिहास रचेगी।।
Next Story