शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी नीतीश की सरकार

दिल्ली: बाहुबली आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने की मांग करने वाली याचिका आज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जाएगी. जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ये याचिका दाखिल करेंगे. भूषण ये याचिका सिवान के चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ़ चंद्रा बाबू की तरफ दाखिल करेंगे. शहाबुद्दीन पर चंद्रा बाबू के तीन बेटों की हत्या करवाने का आरोप है.
इससे पहले बुधवार को दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी हैं. इस याचिका में हत्याकांड की सीबीआई जांच और मुकदमे को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है. पत्रकार की हत्या के आरोपी मोहम्मद कैफ को शरण देने के लिए शहाबुद्दीन और लालू के बेटे तेजप्रताप पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है.
पत्रकार राजदेव हत्या कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. वहीं इस पूरे मामले पर जब राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन से बात हुई तब उन्होंने बताया कि वे उनकी सीबीआई जांच की मांग को मानने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देती हैं. वहीं जब मोह्हमद कैफ के बारे में उनसे पूछा गया कि मोह्हमद कैफ का कहना है कि राजदेव मामले में वे संलिप्त नहीं है तब उन्होंने कहा कि जिन लड़कों की गिरफ्तारी की गई थी उन लोगों ने ही पुलिस के सामने इसका नाम लिया था.