Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल ने कहा- मुझे बताया जा रहा विलेन, मुलायम ने दिया दखल

शिवपाल ने कहा- मुझे बताया जा रहा विलेन, मुलायम ने दिया दखल
X

समाजवादी पार्टी परिवार और सरकार का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से नई दिल्ली में कहा कि उनके (मुलायम सिंह यादव के) आदेशों का पालन करने के बाद भी उन्हें विलेन के तौर पर पेश किया जा रहा है। अपने भाई एवं पुत्र के बीच तकरार को लेकर उलझन में फंसे सपा मुखिया मुलायम सिंह ने शिवपाल से मिलकर संकट को दूर करने के प्रयास किये।

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच पारिवारिक तकरार के कारण छाये संकट के बादल छंटने के कोई आसार नहीं दिखायी दे रहे क्योंकि दोनों में से किसी ने भी अपने रूख से झुकने का संकेत नहीं दिया है। अखिलेश ने शिवपाल से उनके महत्वपूर्ण विभाग लेकर इस तकरार को और पेचीदा बना दिया है। इस संकट के समाप्त होने का कोई संकेत नहीं होने के बीच पार्टी सूत्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री को इस बात के लिए मनाया जा सकता है कि वह महत्वपूर्ण विभागों को लौटाकर इस मुद्दे पर अपने रूख को नरम करेंगे।

बताया जाता है कि मुलायम ने जो शांति फार्मूला निकाला है कि उसमें शिवपाल से यह उम्मीद की जाएगी कि वह पार्टी का प्रदेश प्रमुख बनाये जाने के बाद पार्टी मामलों पर अधिक ध्यान देंगे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अखिलेश को कल उनके पिता ने सपा प्रदेश प्रमुख पद से हटा दिया था जिससे यह संकट और गहरा गया। इस बीच, सपा संसदीय बोर्ड की बैठक अगले दो दिनों में बुलायी जा सकती है जिसमें चुनाव से पहले पार्टी और सरकार की छवि को हुए नुकसान आदि मुद्दों के समाधान पर चर्चा होगी।

Next Story
Share it