Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > CM का मास्टरस्ट्रोक : 3 अक्टूबर से 'विकास से विजय की ओर' रथ लेकर निकलेंगे अखिलेश
CM का मास्टरस्ट्रोक : 3 अक्टूबर से 'विकास से विजय की ओर' रथ लेकर निकलेंगे अखिलेश
BY Suryakant Pathak15 Sep 2016 1:54 AM GMT

X
Suryakant Pathak15 Sep 2016 1:54 AM GMT
समाजवादी पार्टी में मचे सियासी घमासान पर तालियां बजा रहे विपक्ष के लिए सीएम अखिलेश यादव बुधवार को मास्टरस्ट्रोक चाल चली है.
मुख्यमंत्री ने पार्टी की अंदरूनी कलह को ठंडा करते हुए विपक्ष के सामने विकास की चुनौती दी है. उन्होंने आज समाजवादी विकास रथ यात्रा निकलने का ऐलान कर दिया. यह यात्रा 3 अक्टूबर से निकाली जाएगी.
इस यात्रा का स्लोगन रखा गया है 'विकास से विजय की ओर'. माना जा रहा है मुख्यमंत्री विपक्ष को समाजवादी पार्टी के कलह से कोई भी राजनैतिक फायदा नहीं लेने देना चाहते, इसलिए उन्होंने आज रथ यात्रा निकालने की घोषणा कर दी.
इस रथ यात्रा के माध्यम से अखिलेश प्रदेश के कोने-कोने में जाकर अपनी विकास की योजनाओं को जनता के सामने में रखेंगे. गौरतलब है कि अखिलेश यादव 2012 के विधानसभा चुनाव के समय भी रथ यात्रा लेकर निकले थे.
Next Story