Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी किसान बीमा योजना के ब्रांड एम्‍बेसडर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी

समाजवादी किसान बीमा योजना के ब्रांड एम्‍बेसडर बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी
X
लखनऊ.एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को यूपी सरकार की समाजवादी किसान बीमा योजना के ब्रांड एम्‍बेसडर बन गए। अब वे इस योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे। बता दें, इससे पहले हाल ही में एक्‍ट्रेस विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का ब्रांड एम्‍बेसडर बनाया गया था।
नवाजुद्दीन बोले-मुझे खुशी है कि ये प्‍लेटफॉर्म मिला
- सीएम अखिलेश यादव से 5 कालीदास मार्ग पर मिलने पहुंचे नवाजुद्दीन ने कहा, 'मैं अखिलेश जी का शुक्रगुजार हूं, जो उन्‍होंने मुझे इस काबिल समझा।'
- 'मेरी दि‍ली इच्‍छा रही है कि‍ कि‍सानों की हेल्‍प कर सकूं। ये प्‍लेटफॉर्म मि‍ला, जिसकी मुझे काफी खुशी है।'
- 'मैं किसान बीमा योजना को जितने लोगों तक पहुंचा सकूंगा, पहुंचाउंगा।'
क्‍या कहा अखिलेश ने?
- अखिलेश ने कहा, 'मैं सबसे पहले नवाजुद्दीन काे बधाई दूंगा। मुझे खुशी है कि वे हमारे साथ आए हैं।'
- 'किसान बीमा कार्ड के होने से किसान इलाज करा पाएगा। यह योजना की शुरुआत है।'
- 'जल्‍द ही हम प्रोग्राम कर नवाजुद्दीन को ऑफिशियली ब्रांड एम्‍बेसडर बनाएंगे।'
क्‍या है समाजवादी किसान बीमा योजना?
- तीन करोड़ से ज्‍यादा किसान और अल्प आय तक के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना को सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में घोषित किया है।
- इसके लिए बीमा कंपनियों का चयन हो चुका है और योजना लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है।
- बता दें, सामाजिक सुरक्षा देने वाली ये योजना सूबे की सबसे बड़ी बीमा योजना बताई जा रही है।
Next Story
Share it