Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > एचटी तारों से छूते ही मेटाडोर में लगी चिंगारी से आग से धूधू कर मेटाडोर जल उठी
एचटी तारों से छूते ही मेटाडोर में लगी चिंगारी से आग से धूधू कर मेटाडोर जल उठी
BY Suryakant Pathak14 Sep 2016 3:46 PM GMT

X
Suryakant Pathak14 Sep 2016 3:46 PM GMT
बलदेव : (तुलसी राम )आगरा की ओर से बलदेव होते जा रही सामान से भरी मेटाडोर कैलाष रोड पर हाईटेषन तारों के छू जाने से निकली चिंगारी से मेटाडोर व उसमें रखा सामान खाक हो गया; प्राप्त विवरण के अनुसार मेटाडोर न आर जे 05, जी बी, 2453 औरंगाबाद महाराष्टृ से आगरा होते हुये बलदेव होकर रूद्रपुर उत्तराखंड जा रहा है; मेटाडोर का डृाईवर बलदेव के ग्राम कठैला निवासी मन्दरूप सिंह रात को आगरा से अपने घर पर ही ठहरा था बुधवार सुबह वह अपने घर से निकला था कि बलदेव से कैलाष रोड पर यह घटना हो गयी जिसमें लगी आग को बुझाने का प्रयास करते समय डाईवर व बलदेव निवासी विनोद अग्रवाल पुत्र सुरेष अग्रवाल कैलाष रोड ने अपनी सुझ बुझ व हिम्मत के साथ जलते मेटाडोरको बस्ती से निकाल अबैरनी चौराहा की ओर ले गये जिससे बस्ती में कोई बडी घटना होने से बच गयी; लेकिन उसमें रखा सामान मोटरसाईकिल की गददी जोकि स्पंज की थी धू धू कर जल उठी जिससे आग बडी मुष्किल से बुझ पायी मौके पर पुलिस व फायरब्रिगेड भी पहुॅच गयी; लेकिन जब तक आसपास दुकानदारों व युवाओं ने एक जुट होकर पानी व मिटटी से आग काफी हद तक बुझा दी थी; लेकिन तब तक मेटाडोर में रखी स्पंज गददी जलकर खाक हो गयी व मेटाडोर भी काफी जल गयी; मौके पर भीड एकत्र हो गयी
Next Story