अखिलेश मेरे बेटे की तरह, वो मुझे बाहरी नहीं कहेगा
BY Suryakant Pathak14 Sep 2016 12:12 PM GMT

X
Suryakant Pathak14 Sep 2016 12:12 PM GMT
लखनऊ। चुनाव से पहले बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी विवादों का हिस्सा बन रही है। राजनीति का एक धड़ा इसे परिवार की लड़ाई बता रहा है तो खुद पार्टी और उसके नेता इसे सरकार की बात बता रहे हैं।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव मेरे बेटे की तरह है और वो मुझे बाहरी नहीं कहेगा। अमर सिंह ने यह बात पत्रकारों से कहीं।
अमर सिंह से जब यह पूछा गया क्या अखिलेश यादव ने बाहरी कह कर उनकी ओर इशारा किया है तो उन्होंने कहा कि 'आप मुझे चाहे जितना उकसाएंगे मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा।'
अखिलेश ने यह कहा मैं मानने को तैयार नहीं
सिंह ने कहा कि 'आप मुझे चाहे जितना कहिए कि अखिलेश ने यह कहा है, मैं मानने को तैयार नहीं। आज तक उसने व्यक्तिगत रूप से मेरे बारे में एक शब्द नहीं कहा।' अमर सिंह ने कहा कि 'अगर मुलायम सिंह जी कहते हैं कि मैं दोषी हूं, तो मैं मन लूंगा। मैं मुलायम सिंह जी से कल (13 सितंबर, मंगलवार) को मिला। मेरा उनसे मेरा भाई का रिश्ता है।'
अखिलेश ने कहा था...इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद छिनने के बाद बुधवार को अखिलेश यादव अचानक से एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सामने आए थे।
इस दौरान उन्होंने था कहा कि परिवार के भीतर बाहरी लोग हस्तक्षेप करेंगे तो कैसे चलेगा। उन्होंने साफ इशारा किया कि पार्टी और परिवार के भीतर किसी बाहरी व्यक्ति की पैठ बढ़ी है। अखिलेश ने कहा था कि मुख्य सचिव को, मंत्रियों को कौन हटाएगा इसका फैसला बाहरी नहीं करेंगे।
Next Story