Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चार अक्तूबर को हो सकता है कानपुर मेट्रो का शिलान्यास

चार अक्तूबर को हो सकता है कानपुर मेट्रो का शिलान्यास
X

कानपुर: कानपुर शहर में मेट्रो ट्रेन का शिलान्यास कार्यक्रम चार अक्तूबर को होगा जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुरली मनोहर जोशी के शामिल होने की खबरें हैं.

कानपुर के जिलाधिकारी (डीएम) कौशल राज शर्मा ने आज यहां बताया कि कानपुर मेट्रो का शिलान्यास चार अक्तूबर को प्रस्तावित है. इसके लिये मुख्यमंत्री कार्यालय से आवश्यक जानकारी मांगी गयी थी जो प्रशासन द्वारा भेज दी गयी है. मुख्यमंत्री उस दिन शहर की अन्य विकास योजनाओं की भी शुरूआत करेंगे.

सांसद जोशी के प्रतिनिधि राजीव ने पीटीआई को बताया कि चार अक्तूबर को कानपुर में मेट्रो की आधारशिला रखी जायेगी. इस संबंध में सांसद जोशी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात हो चुकी है. मेट्रो शुरू हो जाने से शहर के लोगों को यातायात में काफी सुविधा हो जायेगी.

सूत्रों के मुताबिक, कानपुर मेट्रो का प्रोजेक्ट पांच हजार करोड़ रूपये से अधिक का है और यह शहर में आईआईटी से नौबस्ता तक प्रस्तावित है.

Next Story
Share it