Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर थी, कल अखिलेश ने एक पहिया भी निकालकर फेंक दिया-राहुल
सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर थी, कल अखिलेश ने एक पहिया भी निकालकर फेंक दिया-राहुल
BY Suryakant Pathak14 Sep 2016 8:08 AM GMT
X
Suryakant Pathak14 Sep 2016 8:08 AM GMT
राहुल गांधी की किसान यात्रा जारी है. अपनी किसान यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने बुधवार को मिर्जापुर में दो खाट सभाएं की. राहुल ने समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरूनी झगड़े को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर हो चुकी थी. कल अखिलेश यादव ने साइकिल का एक पहिया निकाल कर भी फेंक दिया. मिर्जापुर में राहुल गांधी एक रोड शो भी करेंगे.राहुल गांधी की पहली खाट सभा मिर्जापुर के महाशक्ति इंटर कॉलेज में की. किसानों के बीच लगभग 45 मिनट बिताने के बाद राहुल ने मिर्जापुर के मरीहान में दूसरी खाट सभा की. राहुल खाट सभाओं के जरिए किसानों से मिल रहे हैं और उनके बीच कर्ज का मुद्दा उठा रहे हैं. राहुल लगातार ये कह रहे हैं कि जब मोदी सरकार उद्योगपतियों का कई लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं करती.
कांग्रेस उपाध्यक्ष 2 बजे मिर्जापुर में रोड शो करेंगे. लगभग ढाई किलोमीटर का ये रोड शो रामबाग चौके से शुरू होकर संकटमोचन मंदिर, घंटाघर और शहीद स्मारक होता हुआ इमामबाड़ा तक जाएगा. इमामबाड़ा में राहुल सभा करेंगे.
इलाहाबाद में अपने पुश्तैनी घर में ठहरेंगे राहुल सवा चार बजे राहुल गांधी कंतितशरीफ दरगाह में चादर चढ़ाएंगे और आधे घंटे बाद मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन करेंगे. शाम 6 बजे राहुल गांधी भदोही पहुंचे. साढ़े छह बजे इलाहाबाद जिले में प्रवेश करेंगे, जहां हन्दिया और सेददाबाद मे सभाओं को संबोधित करेंगे और फिर रात आठ बजे इलाहाबाद के अपने पुश्तैनी मकान स्वराज भवन पहुंचेंगे. राहुल रात को अपने पुश्तैनी घर में ही रुकेंगे.
राहुल गांधी की किसान यात्रा जारी है. अपनी किसान यात्रा के दूसरे चरण में उन्होंने बुधवार को मिर्जापुर में दो खाट सभाएं की. राहुल ने समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरूनी झगड़े को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा की साइकिल तो पहले ही पंक्चर हो चुकी थी. कल अखिलेश यादव ने साइकिल का एक पहिया निकाल कर भी फेंक दिया. मिर्जापुर में राहुल गांधी एक रोड शो भी करेंगे.
राहुल गांधी की पहली खाट सभा मिर्जापुर के महाशक्ति इंटर कॉलेज में की. किसानों के बीच लगभग 45 मिनट बिताने के बाद राहुल ने मिर्जापुर के मरीहान में दूसरी खाट सभा की. राहुल खाट सभाओं के जरिए किसानों से मिल रहे हैं और उनके बीच कर्ज का मुद्दा उठा रहे हैं. राहुल लगातार ये कह रहे हैं कि जब मोदी सरकार उद्योगपतियों का कई लाख करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं करती.
कांग्रेस उपाध्यक्ष 2 बजे मिर्जापुर में रोड शो करेंगे. लगभग ढाई किलोमीटर का ये रोड शो रामबाग चौके से शुरू होकर संकटमोचन मंदिर, घंटाघर और शहीद स्मारक होता हुआ इमामबाड़ा तक जाएगा. इमामबाड़ा में राहुल सभा करेंगे.
इलाहाबाद में अपने पुश्तैनी घर में ठहरेंगे राहुल
सवा चार बजे राहुल गांधी कंतितशरीफ दरगाह में चादर चढ़ाएंगे और आधे घंटे बाद मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन करेंगे. शाम 6 बजे राहुल गांधी भदोही पहुंचे. साढ़े छह बजे इलाहाबाद जिले में प्रवेश करेंगे, जहां हन्दिया और सेददाबाद मे सभाओं को संबोधित करेंगे और फिर रात आठ बजे इलाहाबाद के अपने पुश्तैनी मकान स्वराज भवन पहुंचेंगे. राहुल रात को अपने पुश्तैनी घर में ही रुकेंगे.
Next Story