जनहित की योजनाओं और ,लॉ एंड आर्डर को और बेहतर करना प्राथमिकता : राहुल भटनागर

लखनऊ-राहुल भटनागर ने मुख्य सचिव का पद संभाला,एनेक्सी में मुख्य सचिव के दफ्तर में संभाला पद राहुल भटनागर यूपी के नए मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव वित्त राहुल भटनागर मुख्य सचिव बने,1983 बैच के आईएएस अफसर हैं राहुल भटनागर, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे,जनहित की योजनाओं को बेहतर करना है,लॉ एंड आर्डर को और बेहतर करना है, प्रदेश में सौहार्द कायम करना प्राथमिकता,समस्याओं का जल्द हल निकालेंगे,वारदातों में कमी लाना प्राथमिकता होगी, गैरजिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होगी,गलत काम करने वालों को सजा मिलेगी,पब्लिक के बीच में विश्वास पैदा करना है प्रदेश में लाल फीताशाही में कमी आई है,उत्तर प्रदेश में फैसले तेजी से लिए जाते हैं
राहुल भटनागर ने यूपी में आने के बाद गन्ना और चीनी मिलों को शुरु करने में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं गन्ना मिलो में किसानों के भुगतान में भी राहुल भटनागर ने काफी अहम रोल अदा किया था। उन्हें तेज तर्रार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर देखा जाता है। जिसके चलते उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया गया है। राहुल भटनागर को शांत स्वभाव का अधिकारी माना जाता है और उन्हें भी मुख्यमंत्री का खास माना जाता है। उन्हें बेदाग छवि का अधिकारी के रूप से पहचाना जाता है। ऐसे में उन्हें प्रदेश का मुख्य सचिव बनाए जाने के पीछे की अहम वजह यह मानी जा रही है कि आगामी चुनाव को मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।