Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिसंबर में होगी टीईटी-2016

दिसंबर में होगी टीईटी-2016
X

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) दिसंबर में कराने के पूरे आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव से शासन सहमत है। सब कुछ दुरुस्त रहा तो एक सप्ताह में आदेश जारी होगा। आवेदन ऑनलाइन लिए जाने हैं इसलिए एनआइसी से तारीख मिलने की राह देखी जा रही है। जैसे ही तारीख तय होगी, प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को टीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एनसीटीई का निर्देश है कि साल में दो बार टीईटी की परीक्षा कराई जा सकती है, लेकिन एक बार इम्तिहान होना अनिवार्य है। पिछले साल कई बार प्रस्ताव भेजने के बाद भी शासन ने दिसंबर माह में परीक्षा कराने की अनुमति दी थी, तब दो फरवरी को प्रदेश भर में परीक्षा का आयोजन हुआ था, जबकि इस बार परीक्षा नियामक टीईटी को लेकर गंभीर रहा। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतिभाग करते हैं इसलिए आवेदन लेने से लेकर परीक्षा की अन्य तैयारियों को पूरा करने में कम से कम दो माह का वक्त लगता है।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने अगस्त में ही शासन को टीईटी का आयोजन कराने का प्रस्ताव भेज दिया था। इस संबंध में अफसरों के बीच चर्चा हुई तो दिसंबर में ही परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है। शासनादेश जारी होने से पहले ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख तय होना जरूरी है इसलिए एनआइसी को प्रस्ताव भेजा गया है और तारीखों का इंतजार किया जा रहा है। परीक्षा नियामक कार्यालय का दावा है कि एक सप्ताह में आदेश जारी होने की उम्मीद है।टीईटी 2015 में ही आवेदकों की संख्या 10 लाख पार गई थी।

आवेदन तो 12 लाख से अधिक हुए, लेकिन उनमें करीब साढ़े नौ लाख अभ्यर्थी अर्ह मिले थे। इस बार यह संख्या और अधिक होने के आसार हैं, क्योंकि पहली टीईटी 2011 में हुई थी, 13 नवंबर को यह टीईटी पांच वर्ष पूरा होते ही एक्सपायर्ड हो जाएगी ऐसे में 2011 के वह अभ्यर्थी भी नई टीईटी उत्तीर्ण करने का प्रयास करेंगे, जिन्हें अब तक शिक्षक बनने का मौका नहीं मिला है।

Next Story
Share it