Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहाबुद्दीन को लेकर महागठबंधन में उठापटक की शुरुआत

शहाबुद्दीन को लेकर महागठबंधन में उठापटक की शुरुआत
X
पटना: जेल से बाहर आए लालू के शिष्य बाहुबली शहाबुद्दीन को लेकर महागठबंधन में सिर फुटव्वल का दौर जारी है. जेल से निकलने के साथ ही शहाबुद्दीन ने नीतीश को परिस्थितियों का सीएम बता कर जिस आग को हवा दी उसी आग की लपटें अब जेडीयू के खेमें में भी पहुंच गई. सीएम नीतीश पर लगातार हमलावर हो रहे लालू के नेताओं को चेतावनी देते हुए जेडीयू ने कहा है कि वो महागठबंधन धर्म का पालन करें और मर्यादा में रहें.

जदयू नेताओं ने शहाबुद्दीन के बयान के बाद हमलावर तेवर दिखलाए हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार दोनों पार्टियों के बीच ऐसी तल्खी देखी गई है. राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह और मोहम्मद शहाबुद्दीन के लगातार हमलों से परेशान जदयू नेताओं ने राजद को अल्टीमेटम दिया है.



पटना में प्रेल कांफ्रेस कर रहे JDU के मंत्रियों ने कहा कि भाजपा से ज्यादा विरोधी स्वर रघुवंश प्रसाद सिंह का है. मंत्रियों ने लालू प्रसाद यादव से अपील की कि वो अपने दल के अंदर ऐसे लोगों को रोकें. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कानून अपना काम करेगा.
Next Story
Share it