Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

1.92 लाख शिक्षकों को अखिलेश सरकार ने दिया तोहफा

1.92 लाख शिक्षकों को अखिलेश सरकार ने दिया तोहफा
X

यूपी के 1.92 लाख वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय का भुगतान छमाही किया जाएगा। अलग-अलग पदों के लिए सलाना मानदेया निर्धारित कर दिया गया है, जिसका भुगतान हर साल सितंबर व मार्च में होगा। शासन ने इसकी नियमावली जारी कर दी है।

राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मानदेय देने के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

यह मानदेय यूपी बोर्ड से वर्ष 2012 तक मान्‍यता वाले वित्तविहीन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा। विशेष प्रोत्साहन मानदेय की यह राशि प्रबंधन की ओर से दिए जाने वाली राशि से अलग होगी।

सालाना मानदेय और पदों की संख्या

पद--सालाना राशि--पदों की संख्या
अंशकालिक प्रधानाचार्य--13,090--7,431
अंशकालिक प्रधानाध्यापक--11,990--8,036
अंशकालिक प्रवक्ता--10,890--68,387
अंशकालिक सहा. अध्यापक--9,790--1,08,269

Next Story
Share it