मौर्या के करीबी चार विधायक BJP में शामिल
BY Suryakant Pathak12 Sep 2016 12:28 PM GMT
X
Suryakant Pathak12 Sep 2016 12:28 PM GMT
चुनाव के मौसम में नेताओं के दल-बदल का दौर चालू है। इसी कड़ी में सोमवार को फिर चार बसपा विधायक भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि चार बसपा के विधायकों ने केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
पलिया (खीरी) से रोमी साहनी, बेहट (सहारनपुर) से महावीर राणा, तिलहर (शाहजहांपुर) से रोशन लाल वर्मा तथा नेहटोर (बिजनौर) से ओम कुमार शामिल हैं।
इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा ने कहा कि चारों विधायकों का टिकट काफी पहले काट दिया गया था। बसपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चारों विधायकों का टिकट तीन महीने पहले ही काट दिया गया था और उन्हें इसकी सूचना भी दे दी गयी थी। साहनी, वर्मा और राणा को तो पार्टी से भी काफी पहले निकाला जा चुका है।
Next Story