कैराना, नूरपुर उपचुनाव: आम आदमी पार्टी का गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन, अखिलेश ने दिया धन्यवाद

कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता बढ़ती दिख रही है. सपा समर्थित रालोद प्रत्याशी को निषाद पार्टी के समर्थन के बाद अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी गठबंधन प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है. उधर आप के इस समर्थन के कदम का सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्वागत किया है और धन्यवाद दिया है. अखिलेश ने बुधवार को इस संबंध में ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कैराना लोकसभा उपचुनाव आरएलडी और नूरपुर विधानसभा चुनाव में सपा के गठबंधन प्रत्याशी को आम आदमी पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर स्वागत एवं बहुत बहुत धन्यवाद.
सपा ने कैराना में राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन किया है. इसके लिए बीएसपी की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है. वहीं नूरपुर में सपा ने नईम उल हसन को प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव में कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारकर गठबंधन को समर्थन दिया है, वहीं अन्य छोटी पार्टिंयां भी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को समर्थन दे रही हैं. बीजेपी की तरफ से कैराना में जहां दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका मैदान में हैं, वहीं नूरपुर से दिवंगत लोकेंद्र सिंह की पत्नी अवनी सिंह चुनाव लड़ रही हैं.
इस चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. इन दोनों सीटों पर 28 मई को मतदान होंगे. बीजेपी के एिल दोनों ही सीटें बचाने की चुनौती है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल कैराना में जीत के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपनी खोई जमीन वापस हासिल करने की जुगत में है.




