बीपीएल धारक बने यूपी के खनन मंत्री और..............
BY Suryakant Pathak12 Sep 2016 7:52 AM GMT

X
Suryakant Pathak12 Sep 2016 7:52 AM GMT
गायत्री प्रजापति को 2013 में कोयला मंत्री बनाया गया था, जिसके बाद उनकी संपत्ति में लगातार बढ़ोत्तरी होती रही। आज उनके पास बीएमडब्ल्यू, जैसी तमाम महंगी गाड़ियों समेत काफी संपत्ति है। लोकायुक्त ओमशंकर द्विवेदी ने जो शिकायत दर्ज की थी उसमें उन्होंने कहा था कि 2002 में अमेठी के परसावा गांव से उन्हें बीपीएल कार्ड जारी किया गया था। लेकिन 2012 में उन्हें एपीएल कार्ड जारी किया गया।
करोड़ों की संपत्ति है गायत्री के पास 2012 में गायत्री प्रजापति के पास 1.81 करोड़ रुपए थे। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने जो शिकायत लोकायुक्त को दी है उसमें उन्होंने कहा है कि गायत्री प्रजापति के पास 942.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कोर्ट ने दिया था सीबीआई जांच का आदेश 28 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने सात हफ्तों के भीतर इस मामले में रिपोर्ट भी मांगी थी। माना जा रहा है कोर्ट के दबाव के बीच अखिलेश यादव ने यह फैसला लिया है।
Next Story