Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महोबा में लोहिया योजना का प्रधान खा गए पैसा

महोबाः

सपा सरकार की महत्वाकांक्षी लोहिया आवास योजना में भी भ्रष्टाचार का घुन लग गया।

गरीबों को मिलने वाले आवास के पैसे को अफसरों से मिलकर ग्राम प्रधान चटकर गए। जाच में मामले का खुलासा होते ही परियोजना अधिकारी ने ग्राम प्रधान पति व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।


क्या है मामला:

आवास योजना में घोटाले का यह मामला महोबा जिले के जैतपुर विकास खंड का है। जैतपुर कस्बे में रहने वाले एक दर्जन गरीबों का वर्ष 2015-16 की सूची में आवास के लिए चयन किया गया। इसमें मुन्नी देवी, मुलिया, कांतिदेवी, धनीराम, एहसान, पप्पू, रामकली, किशोरी लाल और कुसुम के खातों से जालसाली कर प्रधानपति व देवर ने पैसा निकाल किया।

प्रधानपति ने पहले गरीब और अशिक्षित लाभार्थियों से बिल्डिंग मैटेरियल खरीदवाने का बहाना कर पैसा निकलवाया, फिर पैसा अपने कब्जे में ले लिया। जब लाभार्थियों को ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने सीडीओ एके सिंह से शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

जांच में मामला सही पाए जाने पर ग्राम प्रधान पति मोला बख्श और देवर अल्ला बख्श के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया गया। एसीपी गौरव सिंह ने बताया कि आवास योजना में लाभार्थियों का पैसा हड़प लेने के मामले में प्रधानपति सहित दो लोगों के खिलाफ परियोजना अधिकारी ने कुलपहाड़ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
Share it