Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलगाववादियों की सुविधाएं वापस लेने का पक्षधर हूं : पर्रिकर

अलगाववादियों की सुविधाएं वापस लेने का पक्षधर हूं : पर्रिकर
X

घाटी में अशांति को देखते हुए कश्मीरी अलगाववादियों की सुरक्षा कम करने और उनकी विभिन्न सुविधाओं को खत्म करने की खबरों के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि इस तरह की सुविधाएं काफी पहले खत्म हो जानी चाहिए थी।

यहां एक समारोह में शिरकत करने के बाद उन्होंने कहा, 'कश्मीरी अलगाववादियों को दी जा रही सुविधाएं काफी पहले वापस ले ली जानी चाहिए थी।' रक्षा मंत्री एफजीआई एक्सेलेंस अवार्ड्स प्रदान करने और नगर के डांडिया बाजार इलाके में सिद्धिविनायक मंदिर की तरफ से आयोजित समारोह में शिरकत करने आए थे। यहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सोने से बने जनेउ को भगवान को अर्पित किया।

पीटीआई ने जब उनसे पूछा कि क्या अलगाववादियों को सरकारी खर्च पर सुविधाएं जारी रखनी चाहिए तो मंत्री ने कहा, 'अलगाववादियों को इस तरह की सुविधाएं देने को लेकर चिंता है। मैं इस तरह की सुविधाएं वापस लेने का पक्षधर हूं।' उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब केंद्र ने अलगाववादियों के प्रति अपना रूख कड़ा कर लिया है। हाल में जम्मू-कश्मीर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों को अलगाववादियों द्वारा नजरअंदाज करने के बाद केंद्र ने यह रूख अपनाया है।

अलगाववादियों द्वारा सांसदों के प्रति उदासीनता से क्षुब्ध सरकार उनके पासपोर्ट वापस लेकर विदेशों की यात्रा खत्म करने और कुछ मामलों में यात्रा दस्तावेज जारी नहीं करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा उनकी सुरक्षा भी कम करने पर विचार हो रहा है।

भाषा

Next Story
Share it