शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे प्रशांत भूषण
BY Suryakant Pathak11 Sep 2016 5:16 PM GMT
X
Suryakant Pathak11 Sep 2016 5:16 PM GMT
स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील प्रशांत भूषण बिहार के बाहुबली और आरजेडी नेता शहाबुद्दीन के जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.
प्रशांत भूषण ने कहा कि राजीव रौशन के माता-पिता से फोन पर बातचीत हुई और उन्होंने इसे चुनौती देने के लिए कहा. इसके बाद वह पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.
पीड़ित परिवार ने भूषण से मांगी मदद
प्रशांत भूषण ने कहा कि उनके पास पीड़ितों के कई फोन आए हैं. इसके कारण ही वो शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कह रहे हैं. शहाबुद्दीन 11 साल बाद जमानत पर रिहा हुए हैं, लेकिन पीड़ित के परिवार वाले इस फैसले से काफी नाखुश थे. पीड़ित के परिवार वालों ने प्रशांत भूषण से मदद मांगी.
केस से जुड़े दस्तावेजों का इंतजार
प्रशांत भूषण के इस बयान ने बिहार समेत पूरे देश के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर ही दी है. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने साफ कहा कि बिहार में आरजेडी गठबंधन की सरकार है. इससे तो यही लगता है कि राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया गया है. भूषण को केस से जुड़े दस्तावेजों का इंतजार है. जिसके आधार पर वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
Next Story