Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने फिर ली राहुल पर चुटकी, बोले-'कम से कम हम तो एक-दूसरे को नेता कहें

अखिलेश ने फिर ली राहुल पर चुटकी, बोले-कम से कम हम तो एक-दूसरे को नेता कहें
X
लखनऊ: सूबे के सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बिना नाम लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि कम से कम हम दोनों तो एक दूसरे को नेता कर ही सकते हैं। दरअसल, अभी एक दिन पहले सीएम अखिलेश ने राहुल को 'अच्छा लड़का' बताया था। उनके कहने का मतलब था कि विपक्षी उन्हें (अखिलेश) और राहुल गांधी बच्चा कहते रहते हैं लेकिन कम से कम राहुल गांधी और मैं एक-दूसरे को नेता कह ही सकते हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को इशारों-इशारों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया। मौका था लखनऊ में शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का लेकिन इस मौके पर अखिलेश ने राहुल पर हमला बोल दिया। अब तक एक दूसरे को 'अच्छा लड़का' कहने को नजदीकी, संभावित चुनावी गठबंधन बताने वाले जानकारों पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी बात को जानकार लोग भी समझ ही नहीं पाए। अखिलेश ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि 'लोग न जाने हम लोगों को क्या क्या बोलते हैं लेकिन इसी बहाने कम से कम हम दोनों एक दूसरे को नेता बोल ही सकते हैं।

बिना राहुल गांधी का नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा, 'उन्होंने अच्छा लड़का बोला तो मैंने भी इस मौका का फायदा उठाकर उन्हें भी अच्छा लड़का बोल दिया, और जानकार इसे नहीं समझ पाए। अरे भई कम से कम हम दूसरे को तो नेता बोलें क्योंकि दुनिया न जाने क्या-क्या बोलती है।'

राहुल को अप्रत्यक्ष तौर पर 'अच्छा नेता' बोलने की बात को अखिलेश यादव को समझाना पड़ा क्योंकि अब तक इसके यही मायने निकाले जा रहे थे कि दोनों चुनावों के पहले नजदीक आ रहे हैं और जनता का मूड भांपते हुए ये गठबंधन के लिए एक दूसरे को साधने की शुरुआत है। रविवार को जब अखिलेश यादव ने अपने मायने समझाए तो हॉल में ठहाका गूंज पड़ा।

खुद को मानता हूं छात्र

अखिलेश ने कहा कि काम के दौरान वो सीखने पर जोर देते हैं। उन्होंने कहा, 'प्रोफेसर मुझे छात्र कहते हैं तो मैं अब भी खुद को छात्र ही मानता हूं और सरकार चलाते हुए लगातार एक छात्र की भांति सीख रहा हूं।'

अखिलेश ने की अपने सरकार की तारीफ

अखिलेश यादव ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को जमकर गिनाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जितना काम किया है अबतक यूपी में किसी और सरकार ने नहीं किया है। इसलिए सूबे में दोबारा एसपी की ही सरकार बननी चाहिए।

कानून व्यवस्था पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार पर लगातार तोहमत लग रहे हैं लेकिन जल्द ही उनकी सरकार एक नया बदलाव करने जा रही है, जिस तरह एक टोल फ्री नंबर पर एंबुलेंस घर पहुंचती है वैसे ही जल्द ऐसे ही टोल फ्री नंबर पर पुलिस भी तुंरत पहुंचेगी, वो भी बिना किसी एफआईआर के।
Next Story
Share it