दलित के घर पहुंचे राहुल ने खाया चोखा, रोटी व गुड़
BY Suryakant Pathak11 Sep 2016 2:10 PM GMT

X
Suryakant Pathak11 Sep 2016 2:10 PM GMT
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में किसान यात्रा के दौरान एक दलित के घर पहुंचे और चोखा, रोटी व गुड़ खाया।वह रविवार को मऊ के बड़ा गांव के स्वामिनाथ के घर पहुंचे और उससे बातचीत के बाद खाने की इच्छा व्यक्त की।जिसके बाद उन्होंने चोखा रोटी व गुड़ खाया।इस दौरान उनके साथ यूपी के महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे।इसके पहले राहुल गांधी ने शनिवार को अंबेडकरनगर में सभा की और मोदी सरकार के साथ ही यूपी की सपा सरकार को जमकर कोसा।
उन्होंने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब साइकिल चल नहीं रही है। पंक्चर हो गई है।वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें सेल्फी खिंचवाने का शौक है। वह बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज तो माफ करते हैं लेकिन किसानों का कर्ज नहीं माफ करते।राहुल गांधी किसान यात्रा पर हैं और अलग-अलग जिलों में किसानों के साथ खाट सभाएं कर रहे हैं।
Next Story